बरसोल.
बहरागोड़ा प्रखंड में माटिहाना से खंडामौदा चौक तक 8.75 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें अनियमितता बरतने की शिकायत मिली है. उक्त योजना के संवेदक केके बिल्डर हैं. करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से काम हो रहा है. जिप सदस्य फूलमनी मुर्मू ने कार्य में गुणवत्ता की कमी और भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल से उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. शनिवार को घाटशिला के दंडाधिकारी अमन कुमार, कनीय अभियंता अभिजीत बेरा समेत अन्य अधिकारियों ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान सैंपल ले जाने के लिए संबंधित ठेकेदार से कोर कटर मशीन की मांग की गयी. ठेकेदार ने उक्त मशीन मंगलवार तक उपलब्ध करने की बात कही. ऐसे में आगे की जांच के लिए सैंपल नहीं लिया जा सका.सड़क के दोनों तरफ नहीं डाली गयी मिट्टी
टीम ने ग्रामीणों से सड़क की गुणवत्ता को लेकर बातचीत की. गामारिया गांव में कंक्रीट ढलाई का मापी की. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ मिट्टी नहीं डाली गयी है. ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश के समय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. इसपर ठेकेदार ने कहा कि सड़क के किनारे में मिट्टी डाली जा रही है. बारिश के चलते काम धीमा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है