चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड के झामुमो नेता टुलु साव ने सूचना के अधिकार (आरटीआइ) अधिनियम के तहत मुड़ाठाकुरा में चल रही शराब दुकान के बारे में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त से जानकारी मांगी है. विभाग ने जानकारी दी कि चाकुलिया में बेंद गांव के नाम आवंटित सरकारी शराब की दुकान मुड़ाठाकुरा मौजा में मई 2022 से चल रही है. उक्त जमीन का भूमि सत्यापन सागर सबर व तपन सबर के नाम से है. भूमि की खाता संख्या 338 व प्लॉट संख्या 1570 है. मकान का मासिक किराया 10,000 रुपये है. किराया विश्वजीत दास को मिल रहा है.उप प्रमुख ने उपायुक्त को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
उत्पाद विभाग से जवाब मिलने के बाद चाकुलिया प्रखंड की उप प्रमुख कविता साव ने उपायुक्त करण सत्यार्थी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि शराब दुकान आवंटन से लेकर संचालन तक में घोर अनियमितता है. बेंद गांव में दुकान स्वीकृत होने के बावजूद जुगीतोपा पंचायत के मुड़ाठाकुरा में संचालित किया जा रहा है. जमीन सागर सबर व तपन सबर की है, पर किराया विश्वजीत दास के खाते में भेजा जा रहा है. इसकी जांच कर कार्रवाई हो. किराये के रूप में विश्वजीत दास को दी गयी रकम का रिकवरी की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है