23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : जिले की 1500 जलसहियाओं को अब हर माह मिलेंगे 2000 रुपये : मंत्री

गालूडीह. जल सहिया संघ के जिला स्तरीय सम्मेलन में शिक्षा मंत्री रामदास ने कहा

अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय पहले मिलते थे 1100 रुपये, 1485 जलसहियाओं को मोबाइल खरीदने के लिए 12 हजार दिये गये गालूहीह. पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह के महुलिया आंचलिक मैदान में सोमवार को जल सहिया संघ का जिला स्तरीय मिलन समारोह सह महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि पहले महिलाएं केवल घरेलू कार्यों तक सीमित रहती थीं, लेकिन सरकार ने उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में “मंईयां सम्मान ” योजना के तहत महिलाओं को उचित सम्मान दिया गया है. सरकार ने जिले की 1500 जल सहियाओं को उनके गांवों में विकास कार्य करने का अवसर प्रदान किया है. पहले जल सहियाओं को 1100 रुपये मानदेय मिलता था, जिसे बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया है. अप्रैल से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा. साथ ही 1485 जल सहियाओं को 12,000 रुपये डीबीटी के माध्यम से मोबाइल खरीदने के लिए भेजे गये हैं और सभी को दो जोड़ी यूनिफॉर्म भी उपलब्ध करायी गयी है. मंत्री ने यह भी कहा कि बजट सत्र के कारण मानदेय राशि रुकी हुई थी, जिसे अप्रैल में भुगतान किया जायेगा. सरकार भविष्य में भी जल सहियाओं को उचित सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है. पलायन रोकने में मंईयां सम्मान योजना कारगर : मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि कुछ तस्कर नौकरी का लालच देकर झारखंड की लड़कियों को दिल्ली ले जाते हैं, जिससे कई आदिवासी लड़कियां मानव तस्करी का शिकार हुई हैं और वे अब तक घर नहीं लौट सकी हैं. सरकार के पास इसकी रिपोर्ट मौजूद है. इस समस्या से निपटने के लिए “मंईयां सम्मान ” योजना शुरू की गयी है, जिससे महिलाएं सुरक्षित रहकर आत्मनिर्भर बन सकें. यह योजना प्रभावी सिद्ध हो रही है. बेहतर कार्य करने वाली जलसहियाओं को किया गया सम्मानित समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की 10 जल सहियाओं को स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सम्मानित किया. इनमें घाटशिला की अनिता सीट, पटमदा की दुखनी सोरेन, मुसाबनी की जयंती पांडा, गुड़ाबांदा की भानुका सिंह, डुमरिया की सोहागी मार्डी, बहरागोड़ा की लक्ष्मी राणा, चाकुलिया की उषा महतो, जमशेदपुर की कमला शर्मा, घाटशिला की विष्णुप्रिया नाथ और धालभूमगढ़ की पूर्वी मुंडा शामिल थीं. उन्हें प्रमाण पत्र और गमछा देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व जल सहियाओं ने मंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गाजे-बाजे से स्वागत किया. कार्यक्रम में संघ की संरक्षक एतवारी महतो, प्रदेश अध्यक्ष गायत्री देवी, जिप सदस्य कर्ण सिंह, देवयानी मुर्मू, मुखिया नेहा सिंह, पार्वती मुर्मू और संघ की जिलाध्यक्ष नीतू सिंह अनिल कुमार, कैलाश राम, जगदीश भक्त, कालीपद गोराई, दुर्गा मुर्मू, श्रवण अग्रवाल, कान्हू सामंत, रतन महतो, वकील हेंब्रम, काजल डॉन, रंजीत कोइरी, मंटू महतो, दुलाराम टुडू, फूलचांद टुडू, जुझार सोरेन, बादल किस्कू, सुनाराम सोरेन, शेख बदरुद्दीन, दुलाल चंद्र हांसदा, मकरंजन बिषई, अवनी महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel