24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur East Vidhan Sabha Result 2024: बीजेपी की पूर्णिमा साहू आगे, कांग्रेस के अजय कुमार रहे पीछे

Jamshepur East Chunav results 2024: झारखंड की जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर इस बार दो नए उम्मीदवारों में किसने मारी बाजी? कांग्रेस के डॉ अजय कुमार या भाजपा की पूर्णिमा साहू. जानने के लिए पढ़ें.

Jamshedpur East Assembly Election Results 2024: झारखंड की जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर इस बार कौन जीत रहा है. कांग्रेस के डॉ अजय कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किला को फतह कर लिया या कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार को राजनीति की नौसिखिया पूर्णिमा साहू ने राजनीति के दंगल में चित कर दिया. यह जानकारी आपको शनिवार को मिलेगी, जब झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना होगी. मतगणना से जुड़ी हर अपडेट आपको हम बताएंगे.

2014 में झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे रघुवर दास

इससे पहले बता दें कि झारखंड बनने के बाद वर्ष 2019 तक रघुवर दास ने 48-जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट का नेतृत्व किया था. वर्ष 2014 में वह झारखंड के मुख्यमंत्री बने. वर्ष 2019 में जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को अपना विधायक चुना था.

कांग्रेस के अजय कुमार और भाजपा की पूर्णिमा साहू में था मुकाबला

इस बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पूर्वी सिंहभूम जिले के पूर्व एसपी डॉ अजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जमशेदपुर पूर्व के कद्दावर नेता और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा साहू को टिकट दिया था. जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. उसने तरुण कुमार डे को मैदान में उतारा था. भाजपा के कई बागी भी यहां चुनाव लड़ रहे थे.

जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर 57.86 फीसदी हुआ था मतदान

जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर कुल 3,36,423 वोटर थे. इसमें 1,69,512 पुरुष, 1,66,794 महिला और 117 थर्ड जेंडर वोटर मतदान करने के लिए पंजीकृत थे. वर्ष 2024 के चुनाव में 57.86 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुल 3,36,423 में से 1,94,656 मतदाता ही वोटिंग के दिन घर से बाहर निकले और अपने विधायक के चयन में भागीदारी निभाई. यहां वोटिंग के मामले में महिलाएं पीछे रहीं. 1,00,144 पुरुषों, 94,474 महिलाओं और 38 थर्ड जेंडर वोटर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

2 महिला समेत 24 उम्मीदवार लड़ रहे थे चुनाव

जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर 2 महिला समेत 24 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट की तरह यहां भी 15 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे थे. निर्दलीय उम्मीदवारों में 1 महिला थी. यहां से कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), भारत आदिवासी पार्टी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, झारखंड पीपुल्स पार्टी और राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे थे.

जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ने वाले 24 उम्मीदवार और उनकी पार्टी

क्रम सं.उम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
1.अजय कुमारकांग्रेस
2.आनंद कुमार पत्रलेखबहुजन समाज पार्टी
3.पूर्णिमा साहूभारतीय जनता पार्टी
4.इंदल कुमार सिंहपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
5.कृष्ण हांसदाभारत आदिवासी पार्टी
6.तरुण कुमार डेझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
7.पवन कुमार पांडेयराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
8.माधवेंद्र मेहताझारखंड पीपुल्स पार्टी
9.सुरजीत सिंहराइट टू रिकॉल पार्टी
10.अभिषेक कुमारनिर्दलीय
11.कंचन सिंहनिर्दलीय
12.कृष्ण लोहारनिर्दलीय
13.गोपाल लोहारनिर्दलीय
14.दिनकर कच्छपनिर्दलीय
15.धर्मेंद्र कुमार सिंहनिर्दलीय
16.बबलू खुंटियानिर्दलीय
17.रविंदर सिंहनिर्दलीय
18.राज कुमार सिंहनिर्दलीय
19.रोशन सुंडीनिर्दलीय
20.शिव शंकर सिंहनिर्दलीय
21.शुभम सिन्हानिर्दलीय
22.सागर कुमार तिवारीनिर्दलीय
23.सुग्रीम मुखीनिर्दलीय
24.सौरभ विष्णुनिर्दलीय
स्रोत : इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया
Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel