प्रतिनिधि, धालभूमगढ़
बोस कॉलोनी निवासी पावड़ा नरसिंहगढ़ के ग्राम प्रधान विशाल चंद्र नामाता के घर पर बीती रात चोरों ने दरवाजा व आलमारी तोड़कर गहने समेत नगदी की चोरी कर ली. सुबह जब वे सोकर उठे तो दरवाजा की पट्टी टूटी पायी. इसके बाद घर के अलमारी की जांच की, तो वह भी खुली हुई थी. अलमारी से सोने और चांदी के गहने के साथ नगदी गायब थे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी मो अमीर हमजा ने घटनास्थल पहुंचकर विशाल नामाता और परिवार के सदस्यों से घटना की जानकारी ली. मामले में पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.पीछे के दरवाजे की पट्टी तोड़कर घटना को दिया अंजाम
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी
परिवार ने शिकायत में सभी सामान की कीमत लगभग 4.90 लाख बतायी है. थाना प्रभारी मो अमीर हमजा ने बताया कि चोरी की घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. साथ ही चोरों की भी को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रियता से काम कर रही है. जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे. ज्ञात हो कि बीते 28 जून को चोरों ने अमर हेल्थ केयर के मेन गेट का ताला तोड़कर लगभग एक लाख के ऑक्सीजन सिलिंडर व अन्य सामान की चोरी की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है