25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ”गोलोक धाम धन्वंतरि” से मिलेगी बीमार पशुओं को नयी जिंदगी

ंभीर पशु रोगों का होगा इलाज ऑपरेशन थिएटर से लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर तक रहेंगे उपलब्ध

चाकुलिया. चाकुलिया के ध्यान फाउंडेशन गोशाला परिसर में झारखंड का सबसे बड़ा पशु अस्पताल बनने जा रहा है. इस पशु अस्पताल का नामकरण गोलोक धाम धन्वंतरि किया गया है. पशु चिकित्सालय का निर्माण अंतिम चरण पर है. दिन-रात मजदूर काम में जुटे हैं. ध्यान फाउंडेशन गोशाला की संचालिका शालिनी मिश्रा ने बताया कि नवनिर्मित पशु चिकित्सालय सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होगा. यहां बीमार पशुओं का इलाज एक्सपर्ट पशु चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा. गंभीर रूप से बीमार पशुओं के ऑपरेशन की भी व्यवस्था होगी. इसके लिए एक अलग से ऑपरेशन थिएटर बनाया जा रहा है. हालांकि, निर्माणाधीन चिकित्सालय परिसर में अभी से ही बीमार पशुओं की देखरेख और प्राथमिक इलाज किया जा रहा है.

देश की राष्ट्रपति कर सकती हैं उद्घाटन:

कुछ माह पहले ही पशु चिकित्सालय धन्वंतरि के उद्घाटन के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया गया था. हालांकि, उस दौरान अस्पताल निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने के कारण उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया. संभावना जतायी जा रही है जल्द ही अस्पताल निर्माण कार्य पूर्ण होते ही फिर से उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया जायेगा.

धन्वंतरि से चाकुलिया की होगी पहचान:

चाकुलिया में पशु चिकित्सालय धन्वंतरि के निर्माण हो जाने से पूरे देश में चाकुलिया अपनी विशेष पहचान स्थापित कर सकेगी. अस्पताल निर्माण में करोड़ों की राशि खर्च हो रही है. बता दें कि ध्यान फाउंडेशन गौशाला में 20,000 से अधिक गोवंश रखे गये हैं. जिनका दिन रात सेवा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel