घाटशिलाराज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शुक्रवार देर रात घाटशिला प्रखंड की भादुआ पंचायत स्थित खरसती गांव में आयोजित तीन दिवसीय शिव व चड़क पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर समिति की ओर से मंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड की संस्कृति सबको जोड़ने और एकजुटता का संदेश देती है. शिव पूजा, चड़क पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में एकता व सेवा भावना का विकास होता है.
डांस धमाका में मानगो की टीम विजेता :
डांस धमाका प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम के 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया. आरबीडी डांस ग्रुप, मानगो की टीम विजेता रही. टीम को प्रथम पुरस्कार और ट्रॉफी दी गयी. द्वितीय स्थान पर शांति डांस ग्रुप, तृतीय पर नटराज डांस ग्रुप (दोनों जमशेदपुर से) की रही. कार्यक्रम का आयोजन 15 से 17 मई तक किया गया. शनिवार देर रात कार्यक्रम चला, जबकि रविवार को ड्रामा प्रस्तुति प्रस्तावित है. शिव पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव टुडू और सचिव विशंभर मानकी सहित समिति के अन्य सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है