23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : जेएलकेएम ने तीन घंटे जाम रखा काटिन चौक

पटमदा. सीओ व पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटाया, रांची में भाजपा नेता अनिल महतो की हत्या का किया विरोध

पटमदा. रांची में बुधवार को अपराधियों द्वारा भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद टाइगर अनिल महतो की दिनदहाड़े हत्या के विरोध में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के विधायक जयराम कुमार महतो के आह्वान पर संपूर्ण झारखंड बंद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के काटिन चौक को कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे जाम कर दिया. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से करीब 11 बजे तक बंद रहा. वार्ता करने पहुंची पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास व थाना प्रभारी दीपक ठाकुर, पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, शांति समिति के अध्यक्ष शंभु दास ने आंदोलनकारियों को समझाते हुए 11:15 बजे सड़क जाम समाप्त कराया. इस दौरान बराभूम-बांदोवान मुख्य सड़क एवं पटमदा- काटिन लिंक रोड को जाम रखने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पश्चिम बंगाल के एक बीडीओ की गाड़ी को भी कार्यकर्ताओं ने लौटा दिया. मौके पर जेएलकेएम के जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो, पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो, पटमदा प्रखंड सचिव मृत्युंजय महतो, फूलचांद मुर्मू, सुकुमार महाली, साहेब राम महतो, श्याम सुंदर महतो, सैकत महतो, प्रताप महतो, राजेश कुंभकार, भैरव महतो, बिकल महतो, निर्मल महतो, प्रदीप महतो, उत्तम महतो, प्रबीर महतो, हरेकृष्ण महतो, देवाशीष महतो, उमेश महतो, सूरज महतो, सुकुमार महतो, प्रवीर महतो, विकास महतो, अजय महतो, अंकुर महतो, देवाशीष महतो, वीरेन प्रमाणिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel