22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : भारत सरकार के संयुक्त सचिव रवि शंकर ने राशन दुकानों की जांच की, लाभुकों से मिले

भारत सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के संयुक्त सचिव रवि शंकर ने गुरुवार को गालूडीह के गांवों में जाकर जन वितरण प्रणाली की स्थिति का जायजा लिया.

गालूडीह.

भारत सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के संयुक्त सचिव रवि शंकर ने गुरुवार को गालूडीह के गांवों में जाकर जन वितरण प्रणाली की स्थिति का जायजा लिया. दोपहर में बाघुड़िया की गुड़ाझोर सबर बस्ती में सबरों के घर जाकर जानकारी ली. पीडीएस से मिले चावल को देखा. वहां से गालूडीह मांझीकूली के जनवितरण प्रणाली दुकान पहुंचे. फूड सप्लाई डिपार्टमेंट भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी रविशंकर के साथ विशेष अनुभाजन पदाधिकारी राहुल कुमार, आनंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, सेक्सन ऑफिसर सनोज कुमार सिंह, घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा और सीओ निशांत अंबर भी साथ थे. टीम के सदस्यों ने जमीनी स्तर पर राशन दुकानों और लाभार्थियों से घर जाकर लाभार्थियों से फीडबैक लिया. टीम ने पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न के स्टॉक, वितरण पंजिका, लाभुकों को समय पर खाद्यान्न वितरण, दुकान की स्वच्छता, वजन मशीन की स्थिति एवं दुकानदार की उपस्थिति की गहनता से जांच की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी को सभी लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर मेरा राशन ऐप इंस्टाल कराने का निर्देश दिया.

फोर्टिफाइड चावल के कई फायदे : रविशंकर

फूड सप्लाई डिपार्टमेंट भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी रविशंकर प्रसाद ने लाभार्थियों को बताया कि फोर्टिफाइड चावल में कई पोषक तत्व पाये जाते हैं. इसमें आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाये जाते हैं. ये पोषक तत्व एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से बचाता है. आयरन एनीमिया से बचाव करता है. फोलिक एसिड खून बनाने में सहायक होता है. विटामिन बी 12 नर्वस सिस्टम के सामान्य कामकाज में सहायक होता है. उन्होंने बताया कि इसको फेंकना नहीं है. चावल के साथ पकाकर खाना है.

बहरागोड़ा खाद्य आपूर्ति गोदाम का निरीक्षण

संयुक्त सचिव रवि शंकर ने बहरागोड़ा प्रखंड परिसर स्थित खाद्य आपूर्ति गोदाम का गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गोदाम में रखे हुए धान व गेहूं को देखा. फायर सेफ्टी, गोदाम में उपलब्ध तराजू को देखा. स्टॉक से संबंधित रजिस्टर का मिलान किया. गोदाम घर के सामने पानी निकासी के लिए नाली की व्यवस्था होनी चाहिए थी. श्री शंकर ने कहा कि गोदाम में समस्याएं हैं, लेकिन इस समाधान करने की जरूरत है. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सत्यवान माईती आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel