गालूडीह.
गालूडीह के सुवर्णरेखा नदी के बराज में रविवार सुबह महिला की लाश मिली है. सुबह मछली मारने गये दिगड़ी के कुछ मछुआरों ने डैम के 16 नंबर गेट में शव को फंसा हुआ देखा. लाश मिलने की खबर पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने इसकी सूचना जादूगोड़ा पुलिस को दी. मौके पर थाना के एसआइ नारायण मिश्रा पुलिस बल के साथ बराज पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. इसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे. वहीं, जादूगोड़ा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि महिला भुइयांडीह जमशेदपुर निवासी श्याम माझी की पत्नी पूर्णिमा माझी (40) है. महिला बीमारी से परेशान थी. दो दिन पहले ही अस्पताल से घर लौटी थी. शनिवार को हाथ में दवा लेकर घर से निकली थी. इसके बाद मानगो के सुवर्णरेखा नदी में कूद गयी थी. सीतारामडेरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. सोशल मीडिया में वीडियो देखकर पता चला कि बराज पुल में किसी महिला का लाश फंसी हुई है तो हम लोग यहां पहुंचे और उसी की लाश निकली. शव मिलने के बाद पति श्याम माझी, बेटा रोहित माझी का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है