मुसाबनी.
मुसाबनी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर बकरी चोर गिरोह का पता लगाया. पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की कार का पीछा कर सुरदा माइंस के समीप पकड़ लिया. कार में सवार महिला रूबी बीबी (37) को गिरफ्तार किया. वह सरायकेला जिले के कपाली थाना क्षेत्र की है. उक्त कार में सवार तीन युवक जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. कार से काले रंग की एक बकरी, एक चाकू व एक घंटी बरामद किया गया. मुसाबनी पुलिस ने महिला व अन्य तीन के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.बकरी चोरी कर साकची में बेच देते थे : गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि वे लोग घूम-घूम कर रेकी करते हैं. मौका पाकर बकरी चोरी कर साकची की एक दुकान में बेच देते हैं. महिला ने बताया कि फरार होने वाले युवकों में तौसिफ उर्फ राजा (20), आसिफ (20) और सल्लू (20) शामिल हैं. सभी आजाद नगर, पुराना पुरुलिया रोड, मानगो थाना क्षेत्र के निवासी हैं. महिला ने तीनों युवकों के मोबाइल नंबर भी पुलिस को बताया है. वाहन को रोकने का इशारा किया, तो भागने लगे: जानकारी के अनुसार, मुसाबनी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिना नंबर प्लेट की कार से कुछ व्यक्ति बकरी चोरी कर रहे हैं. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मुसाबनी थाना की पुलिस ने अभियान चलाया. मुसाबनी-डुमरिया रोड में एक कार बिना नंबर प्लेट के दिखी. जब उक्त वाहन को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए सुरदा की ओर भागने लगा. वहां पूर्व से मऊभंडार थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग पार्टी चेकिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर चालक सुरदा माइंस की तरफ कार लेकर भाग गया. पेट्रोलिंग पार्टी ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह, पुअनि अजीत कुमार, एएसआइ चंद्र टुडू, विकास कुमार राय, चालक जय किशन बारी, महिला आरक्षी आरती राय, सशस्त्र बल के जवान मनोज कुमार सामद, प्रदीप हाईबुरू, जोरिया हेंब्रम शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है