21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : शिव शक्ति संघ ने जगन्नाथ मंदिर से निकाली कलश यात्रा

26 जून से 5 जुलाई तक चलेगा महाभोग वितरण

जादूगोड़ा.

यूसिल की आवासीय कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर में शिव शक्ति संघ की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी की जा रही है. इसकी शुरुआत स्नान पूर्णिमा के दिन बुधवार को कलश यात्रा से हुई. कलश यात्रा में क्षेत्र की 151 महिलाओं ने भाग लिया. जगन्नाथ मंदिर परिसर से सुबह नौ बजे बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा स्वर्णरेखा नदी तक पहुंची.

ईंट- भट्ठा घाट से कलशों में जल भरकर महिलाएं पुन

मंदिर लौटीं. 15 दिनों तक दर्शन बंद, 27 को निकलेगी रथयात्रासंघ के सदस्य ददन पंडित ने बताया कि परंपरा के अनुसार स्नान के उपरांत भगवान जगन्नाथ 15 दिनों तक ‘अस्वस्थ’ माने जाते हैं. इस अवधि में उनका दर्शन आम भक्तों के लिए बंद रहता है. 27 जून को भगवान जगन्नाथ मौसी बाड़ी के लिए भव्य रथ यात्रा पर निकलेंगे.26 जून से 5 जुलाई तक चलेगा महाभोग वितरणरथ यात्रा के शुभारंभ से पहले 26 जून से 5 जुलाई तक मंदिर परिसर में महाभोग (भंडारा) का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान प्रतिदिन श्रद्धालुओं के बीच भोजन व प्रसाद का वितरण किया जायेगा.चंदा नहीं लिया जाता : शिव शक्ति संघ बिना चंदा लिये ही आयोजन करता है. ददन पंडित ने बताया कि जो भक्त स्वेच्छा से सहयोग करते हैं, उन्हीं के योगदान से यह भव्य आयोजन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel