23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : वाहन के धक्के से बीबीए के छात्र की मौत

हादसा. अपने साथी के साथ बाइक से गम्हरिया जा रहा था घाटशिला का निवासी राेहन

गम्हरिया. गम्हरिया थाना अंतर्गत मोहनपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से अर्का जैन यूनिवर्सिटी के बाइक सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को यूनिवर्सिटी के ही एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रोहन महतो (21) के रूप में की गयी, जो घाटशिला के दाहीगोड़ा का रहने वाला था. वहीं घायल छात्र का नाम आदर्श कुमार शर्मा है, जो घाटशिला स्टेशन के पास का रहने वाला है. वर्तमान में मृतक रोहित अपने साथी के साथ गम्हरिया के भालोटिया रोड में किराये में रहकर पढ़ाई कर रहा था. दोनों बीबीए पांचवीं सेमेस्टर में थे.

होटल में काम करते हैं रोहन के पिता:

मृतक के पिता नंदलाल महतो ने बताया कि रोहन उनका इकलौता पुत्र था. सुबह ही उसकी मां से बात हुई थी. श्री महतो जमशेदपुर के एक होटल में काम करते हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को रोहन व आदर्श एक ही बाइक से गम्हरिया आ रहे थे. इसी दौरान कॉलेज गेट से कुछ दूरी पर ही दोनों दुर्घटना का शिकार हो गये.

नशीले पदार्थ की बिक्री पर रोक की मांग

उक्त दुर्घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. समाजसेवी सह स्थानीय ग्रामीण विश्वनाथ महतो ने कहा कि जब तक कॉलेज के पास से नशीली पदार्थों की बिक्री बंद नहीं होगी, तब तक दुर्घटनाओं पर लगाम लगाना संभव नहीं है. उन्होंने कॉलेज आस-पास संचालित दुकानों में औचक छापामारी करने की मांग पुलिस से की. उन्होंने कहा कि दुकानों में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री होने से क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है, जो कभी भी जन आंदोलन का रूप ले सकता है.

चलती ट्रेन से गिरकर मुसाबनी 
के युवक की मध्य प्रदेश में मौत

मुसाबनी निवासी फणी कर्मकार की सोमवार सुबह चलती ट्रेन से गिरकर मध्यप्रदेश के पठरिया स्टेशन के पास मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, वह घाटशिला से जबलपुर जा रहा था. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ. घटना की सूचना मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को दी. श्री षाड़ंगी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जबलपुर के डीआरएम ने शव को मृतक के गृह क्षेत्र भेजने की व्यवस्था की. साथ ही झारखंड सरकार के श्रम विभाग ने भी सक्रियता दिखाते हुए शव को एंबुलेंस के माध्यम से मुसाबनी लाने की प्रक्रिया में सहयोग किया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक है. ग्रामीणों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों से इस कठिन समय में धैर्य रखने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel