डुमरिया. मुसाबनी प्रखंड के पारुलिआ टोला बनगोड़ा निवासी 44 वर्षीय लेबिया बानरा की मंगलवार को मौत हो गयी. वह सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित था. इसकी जानकारी ओशाज इंडिया के महासचिव समित कुमार कर ने दी. उन्होंने बताया कि लेबिया बानरा को एक पुत्र और एक पुत्री है. सिलिकोसिस पीड़ित होने के बाद घर की माली हालत काफी खराब हो गयी है. उनकी पत्नी प्रवासी मजदूर के रूप में रोजगार के लिए आंध्र प्रदेश गयी है. लोबिया बानरा ने मुसाबनी सफेद पत्थर क्रशर में तीन वर्ष तक काम किया था. इस दौरान एक दुर्घटना में लोबिया की एक आंख में चोट लग गयी. इसके बावजूद कंपनी के मालिक ने कोई मुआवजा नहीं दिया. यहां मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबांदा के लगभग 1200 मजदूरों ने काम किया था. इनमें अब तक 140 मजदूरों की सिलिकोसिस से मौत हो गयी है. 600 से अधिक मजदूर सिलिकोसिस से पीड़ित हैं. अबतक मुसाबनी के 37, डुमरिया के 1 व धालभूमगढ़ के मज़दूरों के आश्रितों को मुआवजा मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है