घाटशिला. सोना देवी विवि में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने नयी शैक्षणिक पहल की जानकारी दी. विश्वविद्यालय में वर्ष 2025 से स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की स्थापना की गयी. इसके तहत एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कोर्स की शुरुआत हुई है. डॉ आजाद ने कहा कि यह कोर्स क्षेत्रीय प्रतिभाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
विद्यार्थियों को समाचार संकलन, लेखन, संपादन और प्रस्तुति से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों व मीडिया पेशेवरों द्वारा दिया जायेगा. कोर्स की वार्षिक शुल्क एक लाख रुपये निर्धारित है. मीडिया से जुड़े परिवारों के विद्यार्थियों को 30% तक स्कॉलरशिप देने का प्रावधान है. विवि में वर्तमान में 13 स्कूलों के अंतर्गत लगभग 1200 विद्यार्थी नामांकित हैं. विवि में कॉमर्स, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, आईटी, साइंस, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, सोशल साइंस और रिसर्च जैसे विषयों में भी पाठ्यक्रम संचालित हैं. शैक्षणिक सत्र 2026-27 से एनसीटीई से एक वर्षीय बीएड और एमएड पाठ्यक्रम शुरू होगा. इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य की बढ़ती जरूरत को देखते हुए एक विशेष स्कूल ऑफ मेंटल हेल्थ और मेंटल हेल्थ क्लिनिक की स्थापना की जायेगी. छात्रों को व्यावहारिक अनुभव दिलाने के लिए देश की विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं के साथ 12 एमओयू किये गये हैं. मौके पर कुलपति डॉ जेपी मिश्रा भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है