मुसाबनी.
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को मुसाबनी प्रखंड में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विकास संकेतकों के अनुसार कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और परिणाम की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्धारित समय पर ठोस और प्रभावी कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में पेयजल व स्वच्छता विभाग को मल्टी विलेज स्कीम को हर हाल में नवंबर तक पूरा करने के साथ प्रखंड के 51 गांवों को दो माह के भीतर ओडीएफ प्लस बनाने का निर्देश दिया.उपायुक्त ने मानसी और सत्य साईं फाउंडेशन को सौंपी जिम्मेदारी
स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट मानसी और सत्य साईं फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को दुर्गम और विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को प्रभावी पहुंच बनाने, संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूकता और स्थानीय चिकित्सा इकाई को सहयोग देने की जिम्मेदारी सौंपी. आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र के तीन आंगनबाड़ी केंद्रो में शौचालय का निर्माण तीन माह के अंदर करने, थैलेसीमिया और सिकल सेल पीड़ितों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने की बात कही.
बोर्ड परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर कीशिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा में छात्र-शिक्षक अनुपात की जानकारी के साथ बोर्ड परीक्षा में अपेक्षा कृत कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की. उपायुक्त ने गुणवत्ता आधारित शिक्षा व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया. किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड व केसीसी देने, जेएसएलपीएस के माध्यम से गोहला में व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने और एफपीओ मॉडल के तहत बाजार के साथ संबंध स्थापित करने पर जोर दिया. पशुपालन विभाग को मोबाइल टीकाकरण अभियान चलाने की बात कही. संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के साथ मुसाबनी बस स्टैंड में पेयजल व्यवस्था करने की बात कही.महिला बुनकर से मिले डीसी, उत्साह बढ़ायाउपायुक्त ने बैठक के बाद प्रखंड में संचालित महिला बुनकर स्वावलंबी समिति की महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया. सभी तरह का सहयोग जिला प्रशासन से उपलब्ध कराने की बात कही. उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा तेरंगा पंचायत में निर्मित कचरा पृथक्करण शेड का निरीक्षण कर संचालिका को निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इससे जोड़ने तथा प्लास्टिक मुक्त पंचायत व गांव बनाने की बात कही. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, बीडीओ अदिति गुप्ता, सीओ ऋषिकेश मरांडी, नाबार्ड के डीडीएम बास्के, एलडीएम एस चौधरी समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है