जादूगोड़ा. जादूगोड़ा के पुराना राखा माइंस स्टेशन के समीप शनिवार सुबह चलती ट्रेन से गिरकर युवक घायल हो गया. जिसे देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जादूगोड़ा पुलिस को दी. मामले को लेकर जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने कहा कि व्यक्ति के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, जबकि उसकी उम्र करीब 35 वर्ष होगी. बुरी तरह से ज़ख्मी युवक को इलाज के लिए यूसील जादूगोड़ा अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है