घाटशिला. झाड़ग्राम (पश्चिम बंदाल) जिले में हाथियों के हमले की दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक का नाम हांदू सिंह (46) है. उसका घर झाड़ग्राम जिले के संकराइल थाना क्षेत्र के धानघोरी में है. शनिवार रात लगभग 50 हाथियों का झुंड गोकुलपुर से होकर ओडिशा सीमा से सटे नयाग्राम की ओर जा रहा था. इस दौरान हांदू समेत कई ग्रामीण डुलुंग नदी के किनारे हाथियों को देखने के लिए खड़े थे. इस बीच झुंड में एक हाथी दौड़कर आया और हांदू को उठाकर पटक दिया. स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने हांदू को मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना शनिवार शाम झाड़ग्राम थाना क्षेत्र के गोलबंधी गांव के पास काजू जंगल में हुई. गोलबंधी गांव की 51 वर्षीय कुमकुम महतो काजू इकट्ठा कर रही थी. इस दौरान एक हाथी के सामने आ गयी. हाथी ने कुमकुम पर हमला किया. इससे उसका जबड़ा टूटकर लटक गया. उनके सिर में गंभीर चोट आयी है. उसे झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर कुमकुम को कोलकाता के अस्पताल में रेफर किया गया. हाथियों को तांडव से आस पास के ग्रामीण सहमे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है