27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : गालूडीह में शरारती तत्वों ने लगायी आग, आम की बागवानी जलकर राख

मजहर हुसैन ने मनरेगा के तहत 1.33 एकड़ में की है बागवानी

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत स्थित धातकीडीह टोला में सुवर्णरेखा नदी किनारे रविवार शाम को आग की चपेट में आने से गालूडीह आदिवासी बस्ती निवासी किसान मजहर हुसैन की आम बागवामी में आग लग गयी. इससे 15 पौधे झुलस कर बर्बाद हो गये. आम के फल भी झुलसकर बर्बाद हो गये. किसान मजहर हुसैन ने बताया कि मनरेगा योजना से 1.33 एकड़ जमीन में 250 पौधे लगाये थे. इस वर्ष अच्छे खासे आम के फल भी लगे थे. उन्होंने बताया कि पहले घनी झाड़ियों से आग की लपटों को उठते देखा. फिर आग बुझाने दौड़े. हवा तेज रहने के कारण विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग ने आम बागान को कब्जे में ले लिया. इसमें आम के 15 पौधे बुरी तरह से झुलस कर बर्बाद हो गये. कड़ी मेहनत से आम के पौधे तैयार किये थे. इस बार आम के फल देखकर आस जगी थी कि मेहनत साकार होगा, पर अगलगी ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. उनका आरोप है कि धातकीडीह गांव के किसी व्यक्ति ने जान बूझकर आग लगा दी है. इससे पहले भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अरहर खेत में आग लगा दी गयी थी. किसी शरारती तत्व का यह काम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel