26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : आंधी-बारिश से गुड़ाबांदा व मुसाबनी में कई घरों को नुकसान, बिजली गुल

गुरुवार को अचानक बदले मौसम से लोगों को परेशानी हुई, मुचरीशोल में परिवार के सिर से छत उड़ी, तिरपाल दी

गुड़ाबांदा/मुसाबनी. पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को आंधी-बारिश से कई घरों को नुकसान पहुंचा. वहीं, बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. गुड़ाबांदा प्रखंड के मुचरीशोल गांव में गुरुवार की दोपहर में आंधी-बारिश से भरत सिंह के घर को नुकसान पहुंचा. इसके कारण परिवार के सदस्य परेशानी में पड़ गये हैं. आंधी के कारण घर का छज्जा टूट गया. सभी टिन जमीन पर गिरकर टूट गये. सूचना पाकर गुरुवार को जिला परिषद शिव नाथ मार्डी पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित परिवार को तिरपाल देकर सहयोग किया. उन्होंने इसकी सूचना अंचल प्रशासन को देने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक, आंधी के कारण अन्य कई घरों को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची है.

मुसाबनी में सब्जियों को पहुंचा नुकसान

मुसाबनी प्रखंड में गुरुवार की शाम को अचानक मौसम बदल गया. आंधी व बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. आंधी-बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति कई घंटे तक प्रभावित रही. कई स्थानों पर पेड़ की डालियां गिर गयीं. कई घरों को नुकसान पहुंचा है. देवली ,गोहला के सब्जी उत्पादक किसानों के खेत में लगी सब्जी की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.

गालूडीह में हुई झमाझम बारिश, सड़कों पर जमा हुआ पानी

गालूडीह में गुरुवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और आंधी-बारिश शुरू हो गयी. गालूडीह की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो गया. गालूडीह मुख्य सड़क बनी थी तभी नालियों का निर्माण हुआ था. यहां पानी निकासी का रास्ता नहीं है. यहां के लोग पानी निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग काफी दिनों से कर रहे हैं, पर कोई ध्यान नहीं दे रहा. लोग कहते हैं नाली बनेगी, तो अतिक्रमण हटेगा. अधिकांश लोग सड़क की जमीन पर शेड और छज्जा निकाल दिए हैं. इस कारण कुछ लोग नाली निर्माण में अड़ंगा डाल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel