पटमदा.
पटमदा बुद्धिजीवी मंच की बैठक बेलटांड़ के शिक्षक संघ भवन में बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षक शिशुपाल सिंह सरदार की अध्यक्षता में हुई. निशुल्क कोचिंग सेंटर के सफल संचालन के लिए विशेष चर्चा हुई. शिक्षक उज्ज्वल ने कहा कि 4 जून तक सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने से बच्चों की कक्षाएं नियमित सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चलायी जा रही थी. अब 5 जून से स्कूल खुलने के बाद समय में परिवर्तन करते हुए सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी. रविवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चलेगी. सर्वसम्मति से सहमति बनी व तत्काल बच्चों के लिए प्राथमिकता के आधार पर शौचालय की व्यवस्था, लाइट और पंखे की व्यवस्था करने तथा कोचिंग सेंटर में सेवा देने को इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मंच के सचिव कल्याण गोराई, कोषाध्यक्ष विजय मंडल, सलाहकार मंडली के सदस्य जगदीश मंडल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है