23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ईंट के मूल्य में नियंत्रण को लेकर सीओ कार्यालय में बैठक, 11 में दो भट्ठा मालिक पहुंचे

ईंट के मूल्य में वृद्धि पर भट्ठा मालिक व झामुमो के बीच बैठक स्थगित, सोमवार को होगी वार्ता

धालभूमगढ़.

ईंट के मूल्य में वृद्धि को लेकर शुक्रवार को सीओ समीर कच्छप की अध्यक्षता में ईंट भट्ठा मालिक, धरना पर बैठे झामुमो के पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय और प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा के बीच वार्ता हुई. प्रखंड में 11 ईंट भट्ठा चलते हैं, लेकिन मात्र दो ही ईंट भट्ठा मालिक उपस्थित होने से बैठक को स्थगित कर दिया गया. सोमवार को पुनः वार्ता होगी. गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर झामुमो पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय, ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, पूर्व जिप आरती सामाद, सेवा ही धर्म के नौशाद अहमद समेत कई लोग धरने पर बैठे थे.

कई लोगों के घर अधूरे पड़े हैं.

धरनास्थल पर सीओ ने भट्ठा मालिकों के साथ वार्ता कर ईंट की मूल्य में वृद्धि को लेकर चर्चा करने की बात कही थी. अर्जुन हांसदा ने कहा के भट्ठा मालिकों को लिखित नोटिस देकर बुलाया जाए. साथ ही भट्ठा संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ वार्ता में शामिल हों ताकि पूरे मामले की जानकारी हो सके. सीओ ने कहा कि लिखित नोटिस के जरिये सोमवार को भट्ठा मालिकों के साथ वार्ता की जायेगी. अर्जुन हांसदा और प्रदीप राय ने संयुक्त रूप से कहा कि सोमवार को अगर वार्ता विफल होती है तो मंगलवार से झामुमो के बैनर तले सभी ईंट भट्ठों को जाम कर दिया जायेगा वहां से ईंटों का परिवहन पूरी तरह ठप कर दिया जायेगा. पिछले दो माह में मनमाने तरीके से ईंट के मूल्य में वृद्धि होने से खासकर अबुआ आवास के लाभुकों को निर्माण में परेशानी हो रही है. कई लोगों के घर अधूरे पड़े हैं. मौके पर प्रणव महतो, मो हुसैन, विनोद चौबे, कमल मंडल, शैलेंद्र मुर्मू व गुरुदेव महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel