धालभूमगढ़. भाजपा के घाटशिला और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों व जिला समिति के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को धालभूमगढ़ यूथ क्लब सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने की. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी रहे. यहां संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई. बीते दिनों झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन का संविधान को लेकर दिये बयान पर विरोध-प्रदर्शन एवं आंबेडकर सम्मान समारोह मनाने का निर्णय हुआ. निर्धारित तिथि तक सक्रिय सदस्य बनाने पर चर्चा हुई.
मंत्री को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री
डॉ गोस्वामी ने कहा कि झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने संविधान और आंबेडकर का अपमान किया है. भाजपा इसे सहन नहीं करेगी. पूरे प्रदेश में इसका विरोध होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग है कि अविलंब हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाये. जो व्यक्ति देश के संविधान को नहीं मानता, उसे देश का नागरिक रहने का अधिकार नहीं है. इस मामले में अबतक हेमंत सोरेन का बयान नहीं आना दुर्भाग्यजनक है.
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पर चुप्पी ठीक नहीं
डॉ. गोस्वामी ने चाकुलिया के मटियाबांधी में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मुद्दे पर प्रशासन की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगाया. उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासी के अधिकार छीने जा रहे हैं. इस कार्य में बांग्लादेशी घुसपैठिए व रोहिंग्या का हाथ हो सकता है. सरकार की चुप्पी संदेहजनक है. किसी हाल में झारखंड को बंगाल नहीं बनने देंगे.बालू माफियाओं के खिलाफ शिकायत साहसिक कदम
चंदनपुर की मुखिया ने बालू माफियाओं के खिलाफ लिखित में शिकायत कर एक साहसिक कदम उठाया है. पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. अबुआ आवास, पीएम आवास एवं निजी आवास बनाने वालों के लिए सरकार सस्ती दर पर बालू उपलब्ध कराये.24 अप्रैल को मनेगा आंबेडकर सम्मान समारोह : चंडीचरण साव
जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल को भाजपा यूथ क्लब में आंबेडकर सम्मान समारोह मनायेगी. मंत्री हफीजुल हसन के मामले में पार्टी जल्द राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी. मौके पर लखन मार्डी, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह, विश्वनाथ बेहरा, हाराधन सिंह, सत्या तिवारी, गौर चंद्र पात्र, शतदल महतो, हेमंत नारायण देव, अनूप दास, तनुश्री नंदा, अमरदीप शर्मा, संजय महाकुड़, राजकुमार कर, किशोर गिरी, रूपाली सवैया, ज्योष्णामई बेरा, कृष्ण पाल, प्रदीप महतो, सरोज साव, पिंटू कुमार, संजीत भालूक, वापी सेन, दीपू अधिकारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है