चाकुलिया.
चाकुलिया में मिश्रीकाटा से टुकदा तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. मुखिया सरस्वती हांसदा, पूर्व मुखिया विश्वनाथ हांसदा समेत ग्रामीणों ने बताया कि सात-आठ महीने पहले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ था. अबतक कार्य पूरा नहीं हुआ है. इससे स्कूली बच्चे, किसानों व आम लोगों को काफी परेशानी होती है. सड़क पर गिरे पत्थर से राहगीर घायल हो रहे हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाये, ताकि आवागमन में परेशानी ना हो.श्यामसुंदरपुर के ग्रामीण जता चुके हैं विरोध
इस सड़क के निर्माण को लेकर पिछले दिनों बिरदोह पंचायत के श्यामसुंदरपुर के ग्रामीणों ने विरोध जताया था. श्यामसुंदरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के दौरान शिलापट्ट पर मिश्रीकाटा से श्यामसुंदरपुर तक सड़क निर्माण कार्य अंकित किया गया था, जबकि इस सड़क का निर्माण श्यामसुंदरपुर की ओर करने के बजाय टुकदा की ओर किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है