चाकुलिया. चाकुलिया स्थित शनि देव मंदिर में गुरुवार को वार्षिक पूजा महोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव से आयोजित हुआ. पुजारी प्रदीप ओझा ने विधि-विधान के साथ पूजन व हवन संपन्न कराया. शनि महोत्सव पर शनि देव मंदिर की सजावट की गयी थी. पूजा-अर्चना के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में पहुंची. इस अवसर पर बहरागोड़ा के विधायक सह झामुमो केंद्रीय सचिव समीर कुमार मोहंती ने मंदिर में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की. उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि व कल्याण की कामना की. पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया. विधायक समीर मोहंती ने स्वयं उपस्थित रहकर प्रसाद वितरण किया. ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति से मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय हो उठा. विधायक समीर मोहंती ने कहा कि बाबा शनि देव की कृपा से ही क्षेत्र में शांति और समृद्धि बनी हुई है. मौके पर झामुमो नेता गोपन परिहारी, गौतम दास, सुजीत दास, मिथुन कर, बापी नंदी, प्रणव बेरा, हिमांशु सोम, छोटामुन्ना सिंह, मोनी पोलाई आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है