पोटका. पोटका के विधायक संजीव सरदार ने रविवार को प्रखंड के कुलडीहा और भुटका चांद भैरव चौक में दो विकास योजनाओं का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इनमें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से कुलडीहा मुख्य पथ से राखामाइंस रेलवे स्टेशन तक सड़क की विशेष मरम्मत (लागत -41 लाख रुपये) व शंकरदा पंचायत के भुटका स्थित चांद भैरव चौक में धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्य (लागत – 33 लाख रुपये ) शामिल हैं. शिलान्यास से पूर्व ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज में विधायक का स्वागत किया. विधायक ने कहा कि राखामाइंस रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीण ट्रेनों से आवागमन करते हैं. यहां तक पहुंचने की सड़क अत्यंत जर्जर थी. ग्रामीणों की मांग पर दुरुस्त किया जा रहा है. राज्य सरकार ग्रामीणों क्षेत्रों के विकास के प्रति गंभीर है. ग्रामीण विकास कार्यों की निगरानी करें. इस अवसर पर मुखिया सारजोम मार्डी व अनिमा सिंह, ग्राम प्रधान संजू लाहा, पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू, झामुमो नेता सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, हितेश भगत, जयप्रकाश भगत, दुखु मार्डी, ठाकुर हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है