घाटशिला.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शनिवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया. इसमें घाटशिला कॉलेज की ओर से जारी इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर में विज्ञान और वाणिज्य दोनों संकायों में छात्राओं का दबदबा रहा. साइंस स्ट्रीम में मोहित कुमार और कॉमर्स स्ट्रीम में दीपिका शर्मा टॉपर बनी हैं. विज्ञान संकाय में मोहित कुमार ने 422 अंक प्राप्त कर साइंस संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया, सोमिता मिश्रा (398 अंक) ने दूसरा स्थान और सोरेन महतो (397 अंक) तीसरा स्थान प्राप्त किया.कॉमर्स में दीपिकाटॉपर बनीं
वाणिज्य संकाय की टॉपर बनीं दीपिका शर्मा, जिन्होंने 418 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं अन्नपूर्णा कुंडू (397 अंक) दूसरा और दीप्ति नमता (396 अंक) ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी टॉपर्स को बधाई देते हुए कहा कि ये छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है