घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को भदुआ पंचायत के पुनगोड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ यूनिका शर्मा से मुलाकात की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू मौजूद रहे. ग्रामीणों ने आवास योजना की सूची से नाम हटाने और हेरा-फेरी का गंभीर आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि जिओ टैगिंग के समय उनके नाम सूची में थे, लेकिन बाद में हटा दिये गये. कुछ लोगों के नंबर ऊपर-नीचे कर दिया गया है. 54 ग्रामीणों ने बीडीओ को अपना हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा. इसके निष्पक्ष जांच की मांग की.जांच के लिए कमेटी बनी है, पैसों के लेन-देन की जांच होगी : बीडीओ
बीडीओ ने सभी की बातें गंभीरता से सुनीं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जहां तक पैसों के लेन-देन का आरोप है, इसकी जांच की जायेगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. आवश्यकता पड़ने पर स्वयं गांव जाकर स्थिति की समीक्षा करेंगी.योग्य लोगों को योजना का लाभ मिले
– झामुमो
झामुमो नेताओं ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वास्तविक लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए. मौके पर ग्रामीणों के साथ मुख्य रूप से काजल डॉन, अंपा हेंब्रम, अंकुर कावरी, सब्यसाची चौधरी, प्रकाश निषाद समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है