गालूडीह.
केशरपुर-गुड़ाझोर स्थित आयुष्मान अरोग्य मंदिर अस्पताल की एएनएम सवानी मुंडू ने बताया कि बाघुड़िया पंचायत के मिर्गीटांड़, डुमकाकोचा, चाड़री, पहाड़पुर, नरसिंहपुर, गुड़ाझोर गांवों के मरीज अस्पताल आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांवों जाकर लोगों की जांच कर रही है. चार-पांच दिनों में करीब 50 लोगों की रक्त जांच के लिए सैंपल लिये गये, जिसमें 15 से अधिक लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. सभी का इलाज चल रहा है. लोगों को रात में मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी जा रही है. जंगल जाने पर बदन ढंक कर जाने की बात बतायी जा रही है.वती किस्कु केशरपुर अस्पताल पहुंची
इस बरसात में बाघुड़िया पंचायत के कई गांवों में मलेरिया का कहर जारी है. इधर, बाघुड़िया पंचायत की सबसे बीहड़ पहाड़ पर बसे मिर्गीटांड़ गांव से अपने बीमार ढाई साल के बेटे मुकेश किस्कु को साइकिल से 10 किमी पहाड़-जंगल पार कर विधवा रेवती किस्कु केशरपुर अस्पताल पहुंची. बुधवार दोपहर दो बजे जब वह केशरपुर-गुड़ाझोर स्थित आयुष्मान अरोग्य मंदिर अस्पताल पहुंची तो सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी) नहीं थी. एएनएम सवानी मुंडू ने कहा किसीएचओ किसी विभागीय काम से घाटशिला अस्पताल थोड़ी देर पहले ही गयी हैं. एएनएम ने बीमार बच्चे मुकेश किस्कु का रक्त जांच के लिए सैंपल भी लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है