21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बुरुडीह की अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब

घाटशिला : 2017-18 में 120 स्ट्रीट लाइटें लगी थीं, अब सिर्फ दो जल रहीं

घाटशिला. घाटशिला के बुरुडीह को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए वर्ष 2017-2018 में करीब 120 स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी थीं. उस समय दूधिया रोशनी से नहाये इस क्षेत्र में देर रात देर तक पर्यटकों की चहल-पहल रहती थी. लेकिन अब क्षेत्र अंधेरे में डूब गया है. स्थानीय संयुक्त ग्रामसभा संचालन समिति के अध्यक्ष जोसेफ मुर्मू ने बताया कि समय के साथ अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब हो गयी हैं. पानी के तेज बहाव से बाउंड्री टूट गयी और एक दर्जन स्ट्रीट लाइटें उससे क्षतिग्रस्त हो गयी है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में केवल एक से दो स्ट्रीट लाइटें ही जल रही हैं, जबकि लगाये गये दो हाइमास्ट लाइटों में से भी सिर्फ एक ही जल रहा है. बताया कि स्ट्रीट लाइट और हाइमास्ट की मरम्मत को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इधर अक्टूबर से पर्यटक का आगमन शुरू हो जायेगा. ऐसे में अंधेरे में डूबे इस क्षेत्र को लेकर लोग चिंता में है. घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र ने कहा कि मामले की जानकारी जिला उपायुक्त को दे दी गयी है. पर्यटकों के आगमन से पहले स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के दिशा में पहल की जायेगी और संबंधित विभाग को पत्र भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel