घाटशिला.
घाटशिला कॉलेज रोड स्थित विभूति मंच में 6 जुलाई को सुबह 10 बजे एक विशेष साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन कमेटी घाटशिला के तत्वावधान से होगा. मौके पर बहुभाषिक साहित्यिक पत्रिका उल्टो हावा का विमोचन होगा. जिसमें हिंदी, बंगाली, उड़िया और संताली भाषा की रचनाएं शामिल है. कार्यक्रम में कविता पाठ, लेख वाचन व साहित्यिक विमर्श की शृंखला भी होगी. पत्रिका के संपादक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार जो पुरुलिया के निवासी हैं, लेकिन घाटशिला की माटी से उनका गहरा लगाव रहा है. उनके इसी जुड़ाव के कारण यह विशेष आयोजन घाटशिला में हो रहा है. इसकी जानकारी समिति के संरक्षक प्रो बीरेंद्रनाथ घोष, अध्यक्ष अमित सेन ने विभूति मंच में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो डॉ शांतनु रॉय (पूर्व चेयर प्रोफेसर, आइआइटी मद्रास) उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि अंशुमान कर (पूर्व सचिव, साहित्य अकादमी पश्चिम बंगाल) और स्वातिक बोस (प्रकाशक) होंगे. इस आयोजन में डॉ शैलेंद्र आस्थाना, डॉ ज्योत्सना आस्थाना, डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ कल्याणी मिश्रा, डॉ विदेश नायक, प्रो अजय गांगुली, आशीष दत्ता समेत कोलकाता, उड़ीसा, झारखंड और बिहार से कई नामचीन साहित्यकार शिरकत करेंगे. प्रेस वार्ता में सचिव मुकुल महापात्र, कोषाध्यक्ष उत्तम दास, रश्मिता घोष, प्रो संदीप चंद्र, श्रीमंत बारिक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है