24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मॉडल प्रखंड बनेगा मुसाबनी, कृषि और हस्तशिल्प पर रहेगा फोकस

डीसी ने आकांक्षी प्रखंड की समीक्षा की, योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने का दिया निर्देश

मुसाबनी.

मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में डीसी अनन्य मित्तल ने समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी अनिकेत सचान, बीडीओ अदिति गुप्ता समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी तरीके से लागू करना और आकांक्षी प्रखंड के समग्र विकास के लिए रणनीति तय करना था.

गोहला को मॉडल पंचायत बनाएं

बैठक में डीसी ने सरकारी योजनाओं से 100 प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करने, स्थानीय कृषि उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने तथा हस्तशिल्प एवं पारंपरिक कलाओं को प्रोत्साहन देने पर बल दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ हर ग्रामीण तक पहुंचे. गोहला पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने की योजना पर चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि इस पंचायत में कृषि एवं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जाना चाहिए.

बांस शिल्प को पहचान दिलाने के लिए कारीगरों को प्रशिक्षण दें

स्थानीय स्तर पर डोकरा आर्ट और बांस शिल्प जैसे पारंपरिक हस्तशिल्प को पहचान दिलाने और कारीगरों को प्रशिक्षण, ब्रांडिंग और विपणन की समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. इसके अलावे मुसाबनी प्रखंड में कार्यरत 32 स्वयं सहायता समूहों को सब्जी उत्पादन, टमाटर और दाल आदि की खेती से जोड़ते हुए उनके आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में ठोस पहल करने पर भी विमर्श हुआ. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इन समूहों को तकनीकी सहयोग, बीज और बाजार से सीधे जोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, उत्पाद प्रदर्शन मेलों और विक्रय केंद्रों के आयोजन से स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार तक पहुंचाया जायेगा. साथ ही युवाओं और महिलाओं को कौशल विकास योजनाओं से जोड़ने पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. डीसी ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड का उद्देश्य सिर्फ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति के जीवन स्तर को उपर उठाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel