चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के भुरसानी गांव में नायके बाबा डोमन सोरेन (65) पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. नायके बाबा के अनुसार, हमला करने वाला युवक भागवत सोरेन उर्फ कांदन(25) उसी गांव का रहने वाला है. बताया कि गांव में रविवार को सरहुल पूजा की जानी थी. इसे लेकर शनिवार को उन्होंने पूजा स्थल की साफ-सफाई व गोबर से लिपाई-पुताई की. इसके बाद जब वे घर लौट रहे थे, तभी भागवत पीछे से दौड़ता हुआ आया और अचानक चाकू से गले पर प्रहार कर दिया. घायलावस्था में ही नायके बाबा डोमन सोरेन हमलावर से लड़ते रहे. चिखते रहे. आसपास के लोगों को आता देख भागवत भाग गया.
आरोपी की मां घर से लापता
डोमन सोरेन ने बताया कि उसका भागवत के साथ किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. हमला करने के कारण की जानकारी नहीं मिल पायी. स्थानीय लोगों ने घायल डोमन को तत्काल चाकुलिया सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज हुआ. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद आरोपी की मां का भी पता नहीं चल रहा है. आरोपी ने हमले में छोटे चाकू का इस्तेमाल किया है. आरोपी ने अपने मोबाइल के साथ चाबी रिंग लगा रखा था. जिसमें लगभग 3 इंच लंबा चाकू लगा था. स्थानीय लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है