गालूडीह. दारीसाई मिलनकुंज मंदिर में विनय दास बाबाजी द्वारा आयोजित नौ दिवसीय चतुर्थ नवकुंज मधुरास के पांचवें दिन सोमवार को आंधी पर आस्था भारी पड़ी. आंधी-बारिश थमते ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. आंधी-बारिश भी नन स्टॉप हरिनाम गूंजता रहा. हालांकि, आंधी से नवकुंज मंदिर परिसर में लगे मेला में तबाही मची. पंडाल, टेंट व गेट टूट गये. हालांकि, बाद में उसे दुरुस्त कर लिया गया. तार टूटने से बिजली गुल हो गयी. हालांकि आंधी-बारिश से भक्तों की भीड़ कम हो गयी. पर रात तक नवकुंज परिसर भक्त जनों से खचाखच भर गया. हालांकि, आंधी तूफान के कारण कई लोग चले गये. पूजा की जिम्मेवारी गोश्वामी सुखदेव दास, राधा कांत दास, नरेंद्र दास, ऋषिकेश दास, विद्यासागर दास, कुबेर दास, डोमन दास, चौधरी दास, विष्णु पद दास को दी गयी है. समय-समय पर भगवान राधा-कृष्ण को महाभोग लगाया जा रहा है. यहां सुबह से शाम तक भंडारा चल रहा है.
नवकुंज मेला में लगी दुकानों को आंधी-तूफान से भारी नुकसान, बिखरे सामान
दारीसाई मंदिर के पास मैदान में विशाल मेला लगा है. सोमवार शाम को आयी आंधी तूफान और बारिश से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ. होटल और ठेला वाले दुकानदारों का खाने का सामान बर्बाद हो गया. दुकानदारों ने बताया कि आंधी-पानी से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. मेले में तरह-तरह की दुकानें लगी हैं. कई दुकानों के छप्पर हवा में उड़ गये और सामान बिखर गया. हालांकि, रात तक सभी दुकानदार अपनी दुकानों को दुरुस्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है