23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सीटेट की तैयारी में पेडागॉजी सेक्शन मजबूत करना जरूरी

सीटेट की तैयारी में पेडागॉजी सेक्शन मजबूत करना जरूरी

गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कक्ष का उद्घाटन हुआ. अध्यक्ष डॉ सुब्रत कुमार विश्वास की अध्यक्षता, प्राचार्या डॉ शुभ्रा पालित के नेतृत्व और आइक्यूएसी के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ. समन्वयक सहायक प्राध्यापक अमित जाना रहे. इस सत्र में कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता की कहानी को साझा किया. सत्र 2021-23 के छात्र प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि सीटेट की तैयारी में पूर्व वर्ष के प्रश्न पत्र और पेडागॉजी (शिक्षाशास्त्र) सेक्शन को मजबूत करना आवश्यक है. सत्र 2022-24 की छात्रा सिमरन शेफाली खालखो ने भाषा-पत्रों की तैयारी के तरीके समझाये. इसी सत्र की छात्रा दीपा सिरका ने सामाजिक विज्ञान विषय की तैयारी के लिए अपनायी रणनीति साझा की. ज्योति भगत ने विज्ञान विषय की तैयारी से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी. ऑनलाइन कक्षाओं के महत्व पर चर्चा की. इस सत्र में कॉलेज के 2023-25 और 2024-26 के सभी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक अनूप कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर प्राध्यापक व साई शिक्षा संस्थान के निर्देशक तन्मय सिंह सोलंकी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel