22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : तालाब जीर्णोद्धार में लापरवाही, ग्रामीणों ने काम बंद कराया

धातकीडीह: योजना की जानकारी नहीं मिलने पर आक्रोश

चाकुलिया. बहरागोड़ा के धातकीडीह टोला में लघु सिंचाई विभाग द्वारा चलाये जा रहे तालाब जीर्णोद्धार कार्य को लेकर ग्रामीण नाराज हैं. विधायक समीर मोहंती ने हाल ही में इस योजना का शिलान्यास किया था, लेकिन काम शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने संवेदक की लापरवाही के आरोप लगाकर काम बंद करा दिया. योजना स्थल पर नहीं लगा है बोर्ड

ग्रामीणों का कहना है कि कार्य स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे यह समझना मुश्किल हो रहा है कि कितने क्षेत्रफल में तालाब का जीर्णोद्धार किया जाना है, इसकी प्रक्रिया क्या है और प्राक्कलन राशि कितनी है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक केवल तालाब के नीचे जमा कीचड़ हटाने का काम कर रहा है, जबकि तालाब को खोदकर गहरा नहीं किया जा रहा है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो पानी ठहरने की संभावना कम होगी और इससे क्षेत्र के किसानों को कोई खास लाभ नहीं मिलेगा. ग्रामीणों के अनुसार यह तालाब किसानों के लिए वरदान समान है, इसलिए सही तरीके से काम न होने पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. विरोध में षष्ठी गिरी, उदय हेंब्रम, शैलेंद्र गिरी, बालेश्वर मुर्मू, सागर हेंब्रम, सूरज गिरी, सुखलाल मुर्मू, सावना मुर्मू, सपन मुर्मू, भास्कर हांसदा सहित कई लोग शामिल हैं.

प्राक्कलन के अनुसार होगा काम : अभियंता

इस मामले में लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि काम में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और प्राक्कलन के अनुसार ही कार्य पूरा किया जाएगा. वहीं, कनीय अभियंता वरुण यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा काम बंद कराने की जानकारी उन्हें मिली है और सोमवार को वे कार्य स्थल पर जाकर योजना से संबंधित सभी जानकारियां ग्रामीणों को उपलब्ध कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel