24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में मंदिर के पास प्रतिबंधित सामान मिलने से हंगामा, 3 घंटे एनएच जाम, बाजार बंद

NH Jam in East Singhbhum: पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर से सटे धालभूमगढ़ में सोमवार को बड़ा हंगामा हो गया. हनुमान वाटिका मंदिर के पास प्रतिबंधित वस्तु मिलने से लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने एनएच को जाम कर दिया. करीब 3 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर फूल गये. ग्रामीण एसपी और एसडीओ ने पहुंचकर लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया.

NH Jam in East Singhbhum | धालभूमगढ़ (पूर्वी सिंहभूम), मो परवेज : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में रामनवमी का जुलूस निकलने से पहले सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की असामाजिक तत्वों ने कोशिश की है. धालभूमगढ़ में सोमवार को हनुमान वाटिका मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर महावीरी झंडे के पास आपत्तिजनक सामान मिला. इसके आसपास के महावीरी झंडे भी गायब मिले. इसके कुछ ही देर बाद पता चला कि हनुमान मंदिर से पूजा की थाली और अन्य पीतल के बर्तन की चोरी हो गयी है.

महावीरी झंडे के पास मिली आपत्तिजनक वस्तु

स्थानीय लोगों को जैसे ही महावीरी झंडे के पास आपत्तिजनक वस्तु के होने की जानकारी मिली, उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर उतर गयी. लोगों ने कहा कि पिछले साल भी हनुमान वाटिका मंदिर में ऐसा ही आपत्तिजनक प्रतिबंधित सामान मिला था. तब मंदिर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये थे.

सीसीटीवी से बचने के लिए मंदिर से दूर फेंका प्रतिबंधित सामान

लोगों ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी में आने से बचने के लिए इस बार मंदिर से करीब 100 मीटर दूर सड़क किनारे लगाये गये महावीरी झंडे के पास प्रतिबंधित आपत्तिजनक सामान फेंका गया है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए बाजार और दुकानें बंद हो गयीं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मो अमीर हमजा ने तत्काल आपत्तिजनक सामान को जब्त किया और थाने ले गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुस्साये लोगों ने कर दिया एनएच को जाम

अंचल अधिकारी समीर कच्छप भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले साल हुई ऐसी ही घटना का अब तक पुलिस-प्रशासन खुलासा नहीं कर पाया है. उस मामले की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी. यह प्रशासन की लापरवाही है. नाराज लोगों ने 9:15 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया.

एनएच जाम की सूचना मिलते ही पहुंचे ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग

एनएच जाम किये जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, अनुमंडल अधिकारी सुनील चंद्र, सीडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, डीसीएलआर, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मंदिर कमेटी के विप्लव साव, रिंकू सिंह, कालू सिंह, गुलशन शर्मा व अन्य के साथ पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने वार्ता की.

इसे भी पढ़ें : झारखंड का तापमान 41 डिग्री के करीब पहुंचा, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री

इसे भी पढ़ें : रामनवमी जुलूस में तलवार से गर्दन पर किया वार, प्राथमिकी दर्ज

ग्रामीण एसपी बोले- मैं खुद करूंगा मामले की जांच, होगा खुलासा

ग्रामीण एसपी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आश्वासन दिया कि वे खुद इसकी जांच करेंगे और पूरे मामले का खुलासा करेंगे. उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग करने की अपील की. आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ग्रामीणों का कहना था कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि धालभूमगढ़ में पारंपरिक रूप से सौहार्द्र एवं भाईचारे के साथ सभी पर्व मनाये जाते हैं.

ग्रामीण एसपी ने मंदिर का भी जायजा लिया

ग्रामीणों के साथ वार्ता करने के बाद ग्रामीण एसपी ने हनुमान मंदिर में हुई चोरी का भी जायजा लिया. करीब 3 घंटे बाद पुलिस और प्रशासन से आश्वसान मिलने पर लोगों ने एनएच को खाली कर दिया. मौके पर जमशेदपुर से चिंटू सिंह, घाटशिला के जिला पार्षद करण सिंह, धालभूमगढ़ के जिला पार्षद हेमंत मुंडा, पूर्व जिला परषद सदस्य आरती समद, मुखिया बिलासी सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप राय, दीपक महतो, भाजपा नेता रोहित सिंह, श्रवण सिंह, अनूप दास समेत कई लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

7 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

Maiya Samman Yojana : हर महिला को हर महीने 2500 रुपए, ऐसे करें आवेदन

बोकारो में जयराम महतो का विरोध, बीएसएल के बाद अब जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि में जाने से रोका

Watch Video: गढ़वा के रंका मोड़ पर धू-धू कर जला रामनवमी का रथ

Sarkari Naukri: रिम्स में तैनात होमगार्ड जवानों का भत्ता होगा डबल, प्रतिदिन मिलेंगे 1088 रुपए

LIVE Death Video: रामनवमी पर करतब दिखा रहे सुखदेव की अखाड़े में हो गयी मौत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel