चाकुलिया. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने सोमवार को विधानसभा में गरीब मजदूरों के इलाज से संबंधित मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों और फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) उनके वेतन से अंशदान लेता है. जिले में एक भी इएसआइ अस्पताल नहीं है. ये कर्मचारी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हैं. घाटशिला अनुमंडल स्थित घाटशिला में एक डिस्पेंसरी है. यहां मामूली सर्दी, खांसी और बुखार का इलाज हो पाता है. गंभीर अवस्था में मरीजों को आदित्यपुर स्थित अस्पताल में रेफर तिया जाता है. कोल्हान के एकमात्र इएसआइसी अस्पताल आदित्यपुर में होने के कारण इसपर लोड अधिक है. मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. विधायक ने घाटशिला अनुमंडल में एक इएसआइसी अस्पताल की स्थापना की मांग की.
पेट दर्द से परेशान मरीज को अल्ट्रासाउंड के लिए 25 दिन करना पड़ा इंतजार
चाकुलिया प्रखंड के राइस मिल, साबुन फैक्ट्री समेत घाटशिला अनुमंडल के कई निजी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी इएसआइसी में निबंधित हैं. चाकुलिया के रमेश महतो ने बताया कि उनके गॉल ब्लाडर में पथरी है. उनके पेट में असहनीय पीड़ा होती है. घाटशिला डिस्पेंसरी में इलाज के बाद आदित्यपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां अल्ट्रासाउंड 25 दिनों तक इंतजार करना पड़ा. इएसआइसी अस्पताल कर्मियों ने बताया कि प्रतिदिन 50 मरीज का अल्ट्रासाउंड होता है. इस लिहाज से उनका नंबर 25वें दिन आयेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है