धालभूमगढ़.
पावड़ा नरसिंहगढ़ के पंचायत समिति सदस्य एवं झामुमो पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ने ईंट और अन्य भवन निर्माण सामग्रियों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बरसात से पहले जिन ईंटों की कीमत 7-8 रुपये थी, अब वह बढ़कर 13-14 रुपये प्रति ईंट हो गयी है, जिससे ””अबुआ आवास”” योजना के लाभुकों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती लागत के कारण कई आवास निर्माण अधूरे रह गये हैं.धरना में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दी सहभागिता
धरना को समर्थन देने पहुंचे लोगों में ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, सेवा ही धर्म संगठन के नौशाद अहमद और गुलशन शर्मा, पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद, पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन, रावताड़ की पूर्व पंसस अनीता मार्डी, साथ ही अबुआ आवास योजना के लाभुक और कई वार्ड सदस्य शामिल थे.प्रशासन से कीमत नियंत्रण की मांग
प्रदीप राय ने प्रशासन से ईंट के दाम पर नियंत्रण लगाने और भट्ठा मालिकों से वार्ता कर लाभुकों को रियायती दर पर ईंट उपलब्ध कराने की मांग की. धरना स्थल पर पहुंचे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा ने इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (सीओ) समीर कच्छप से तत्काल बात की. सीओ समीर कच्छप ने स्वयं धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदीप राय और अन्य प्रदर्शनकारियों से चर्चा की और आश्वस्त किया कि जल्द ही ईंट भट्ठा मालिकों के साथ प्रखंड कार्यालय में बैठक कर उचित कदम उठाया जाएगा. इसके आश्वासन के बाद प्रदीप राय ने धरना समाप्त कर दिया.
भट्ठा मालिकों पर मनमानी का आरोप
अर्जुन हांसदा ने कहा कि भट्ठा मालिक मनमाने ढंग से ईंट की कीमतें बढ़ा रहे हैं और कई सरकारी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो यह मामला उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जायेगा. धरना में प्रतिका धवल देव, पुष्पा दास, स्नेहलता मिश्रा, राम मुर्मू, दिलीप पांडे, कन्हैया सिंह, तापस कालिंदी, आदित्य कालिंदी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है