गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड सभागार में बुधवार को मनरेगा से वित्तीय वर्ष 2023-24-25 की योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई. इसमें पीएम आवास, शौचालय, पशु शेड, कूप निर्माण, भूमि समतलीकरण, पौधरोपण आदि की समीक्षा हुई. इस दौरान डीआरपी जगत नारायण और बीआरपी मानस भुइयां ने पंचायत वार योजनाओं की समीक्षा की. सभी रोजगार सेवक से मनरेगा तहत चल रही योजना की जानकारी ली. योजनाओं में अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई कर सुधार व भरपाई के के निर्देश दिये. अंकेक्षण में विशेष कर मजदूरी भुगतान की समस्या सबसे ज्यादा पायी गयी. पारदर्शी तरीके से योजना पर काम करने का निर्देश दिया गया. सभी रोजगार सेवकों को कार्यशैली बदलने और सरकार से संचालित योजना का लाभ धरातल पर दिखाने को कहा गया. मौके पर बीडीओ डांगुर कोड़ाह, प्रमुख सुभजीत मुंडा, उप प्रमुख रतन लाल राउत ,बीपीओ, जेई , पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, जनसेवक समेत स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है