22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : अनुपस्थित कर्मियों का रिकॉर्ड नहीं था रजिस्टर में, बीडीओ को फटकार

अनुपस्थित कर्मियों का रिकॉर्ड नहीं था रजिस्टर में, बीडीओ को फटकार

चाकुलिया. बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले कर्मियों का अटेंडेंस रजिस्टर देखा. कार्यालय में कई कर्मचारी मौजूद नहीं थे, लेकिन रजिस्टर में उन्हें अनुपस्थित नहीं दर्शाया गया था. इसके बाद विधायक ने बीडीओ आरती मुंडा को फटकार लगायी. सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को अनुपस्थित करने का निर्देश दिया. कई अधिकारियों के कार्यालय में देर से पहुंचने की शिकायत विधायक को मिली. उन्होंने डीडीसी अनिकेत सचान से दूरभाष पर संपर्क कर तमाम पदाधिकारियों को मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

लोगों ने शिकायत की- पेयजल अभियंता नहीं आते कार्यालय:

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता शिव प्रसाद दिनकर के कभी कार्यालय नहीं आने की शिकायत भी लोगों ने विधायक से की. लोगों का कहना है कि पेयजल संबंधी शिकायत करने पर सुनवाई नहीं होती है.

पंचायत भवन में लगा था ताला पंचायत सचिव ने फोन पर झूठ कहा- मैं वहीं हूं :

विधायक समीर मोहंती ने माटियाबांधी के पंचायत सचिव गुलाम हुसैन के बारे में जानकारी ली. बीडीओ आरती मुंडा ने बताया कि पंचायत सचिव माटियाबांधी पंचायत भवन में हैं. विधायक ने पंचायत सचिव को फोन कर लोकेशन की जानकारी मांगी. पंचायत सचिव ने बताया कि वह माटियाबांधी पंचायत भवन में बैठे हैं. इसके बाद विधायक ने माटियाबांधी में कार्यकर्ता को फोन कर पंचायत भवन भेजा. वहां, पहुंचने पर पता चला कि पंचायत भवन में ताला बंद है. वहां कोई मौजूद नहीं है. दोबारा पंचायत सचिव को फोन लगाया, तब भी उसने पंचायत भवन में होने की बात कही. इसके बाद विधायक ने कड़ी फटकार लगाते हुए पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel