पटमदा. जिला उपायुक्त के निर्देश पर भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन व समन्वित समाधान पर गुरुवार को पटमदा, कमलपुर व बोड़ाम थाना में अंचल-सह-थाना दिवस मनाया गया. इस मौके पर पटमदा थाना में सीओ डॉ राजेंद्र कुमार दास व थाना प्रभारी करमपाल भगत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आये जमीनी स्तर पर लंबित 3 मामलों का समाधान किया गया. मौके पर जिप सदस्य प्रदीप बेसरा, मुखिया व ग्राम प्रधान उपस्थित थे. जबकि कमलपुर थाना में सीओ डॉ राजेंद्र कुमार दास व थाना प्रभारी अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दो मामले का निपटारा किया. बोड़ाम थाना परिसर में सीओ रंजीत कुमार रंजन व थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार के संयुक्त तत्वावधान में जमीन से संबंधित 2 मामले का निष्पादन किया गया. जबकि तीनों थाना में 5 मामले प्रक्रियाधीन हैं, जिन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई जारी है. जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान को ग्रामीण स्तर पर आपसी सहमति व प्रशासनिक पहल के साथ सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है