गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर साप्ताहिक हाट में शुक्रवार को जमीन की मापी करने पहुंची अंचल टीम के विरोध व हंगामा हुआ. इसके बाद मापी रोक दी गयी. सूचना पाकर घाटशिला अंचल अधिकारी निशांत अंबर पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें गालूडीह थाना के एसआई अजय बागे और मिथिलेश कुमार मौर्या मौजूद रहे. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 3 जून (मंगलवार) को दोनों पक्षों की उपस्थिति में सरकारी अमीन से दोबारा मापी होगी. घाटशिला अंचल विभाग के राजस्व उप निरीक्षक चंद्रमा राम, सरकारी अमीन सुरेश रजक, पंकज रजक, मिरिणाल कांति महतो और डमन बेसरा मापी करने पहुंचे थे. दरअसल, केशरपुर निवासी धर्मचंद मंडल ने कुछ दिन पहले गालूडीह थाना में उनकी रैयती जमीन पर कब्जा कर दुकान बनाने की शिकायत की थी. मामला चार साल पुराना है. मालूम हो कि कुछ ग्रामीण हाट की जमीन पर वर्षों से झोपड़ी बनाकर दुकान चलाते हैं. आंधी-तूफान में झोपड़ी टूट गयी. दोबारा झोपड़ी बनायी गयी, तो विवाद हो गया. धर्मचंद मंडल ने बताया कि साप्ताहिक हाट के पास उनकी 60 डिसमिल जमीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है