मुसाबनी.
मुसाबनी अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी के आदेश पर सोमवार को मुसाबनी बस स्टैंड से ब्लॉक कॉलोनी तक सड़क किनारे की मापी का कार्य प्रारंभ हुआ. मालूम हो कि पंचायत समिति की मासिक बैठक में बस स्टैंड से ब्लॉक तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने व मुसाबनी बाजार की मापी का आदेश दिया गया. पहले दिन मुसाबनी बस स्टैंड से बैंक ऑफ इंडिया तक सड़क के दोनों किनारों की मापी की गयी. इसमें अतिक्रमण करने वाले 25 लोगों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया. मुसाबनी थाना के एसआई बिल्कन बागे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. अंचल निरीक्षक शरद चंद्र बेरा की देखरेख में अमीन विशाल मार्डी व मिथुन साव ने सड़क की मापी की. मौके पर राजस्व कर्मचारी विजय वर्मा, अंचल के सहायक पिंकू कुमार, बसंत वर्मा, चौकीदार गोपाल पातर आदि उपस्थित थे. सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक मापी का कार्य किया गया. सूत्रों के अनुसार, मुसाबनी बस स्टैंड से प्रखंड कार्यालय तक सड़क की मापी का कार्य आगे भी किया जायेगा. इसके बाद मुसाबनी बाजार की मापी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है