घाटशिला.
मऊभंडार स्थित आइसीसी क्लब में गुरुवार को अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो के तत्वावधान में मेघ मल्हार आषाढ़ी नृत्य संध्या का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता आइसीसी के डीजीएम (प्रोजेक्ट) दीपक श्रीवास्तव ने की. मुख्य अतिथि एसडीओ सुनील चंद्र, कोल्हान विवि अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार, एसके सिंह, डॉ दिलचंद्र राम, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, डीसीएलआर नित निखिल सुरीन, डॉ डीडी वर्मन और एके गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सभी कलाकारों को संस्थापक की स्मृति में रामप्रवेश सिंह प्रतिभा सम्मान-2025 दिया गया. एसडीओ और डांस समूह के प्रशिक्षकों को स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया. स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. सोमनाथ दे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया.कलाकारों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना सराहनीय पहल – एसडीओ
मौके पर एसडीओ ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना और कार्यक्रम के माध्यम से समाज कल्याण का प्रयास करना सराहनीय पहल है. अभियान के अध्यक्ष प्रो सुबोध कुमार सिंह और संयोजक प्रो मित्रेश्वर ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना और बुजुर्गों का सम्मान बनाये रखना है. नृत्य कार्यक्रम का संचालन नीलिमा सरकार और रश्मिता घोष ने किया.मौके पर अभियान के साधुचरण पाल, अनूप पटनायक, साधना पाल, राकेश शर्मा, प्रताप कुमार अधिकारी, अनुराग, अंबिका दास, इंदल पासवान, मोहम्मद शकील अहमद, काशीनाथ नमाता, मृत्युंजय, निधि, श्वेता सिंह, अमृता रानी, सिया देवी, डेजी सेवा, राजकमल, पल्लवी भारती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है