फोटो है दिलीप 4,
पटमदा.
राज्य संपोषित प्लस टू उवि, पटमदा में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व खेड़वा पंचायत के ग्राम प्रधान विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार के स्वागत भाषण के साथ हुआ.कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.100% उपस्थिति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया
प्रोजेक्ट रेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र और 100% उपस्थिति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, निशुल्क पोशाक, स्मार्ट क्लास, लैब व पुस्तकालय जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए कक्षा 11वीं की छात्रा संगीता दास ने स्वागत गीत व नशा मुक्ति गीत प्रस्तुत किया. जबकि 12वीं की छात्रा रितु महतो ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा. कार्यक्रम का संचालन भारती कुमारी ने किया. मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ. मिथिलेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, डॉली डे, भारती कुमारी, श्रीमंत प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है