25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सबरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना हमारा लक्ष्य : मुखिया

पोटका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराइन में मुखिया असित सरदार की देखरेख में सबर परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया.

पोटका.

पोटका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराइन में मुखिया असित सरदार की देखरेख में सबर परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. उक्त कैंप में विद्युत विभाग जादूगोड़ा के प्रकाश कुमार सिंह, वन विभाग के नवीन कुमार झा ,कल्याण विभाग के सुखलाल हेंब्रम, सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन विभाग के कौशिक कुमार दे, आधार में वारियर हांसदा, उद्योग विभाग के तरफ से उदय दास, एवं चिकित्सा विभाग के तरफ से पूनम विश्वकर्मा ,अवधेश प्रसाद, लक्ष्मण मुरमू, देवाशीष कुमार भगत आदि उपस्थित थे. सबर परिवारों को कैंप तक लाने एवं उन्हें सहयोग करने के लिए सामाजिक संस्था युवा के घासीराम हेंब्रम, अरूप कुमार मंडल, खेलाराम मार्डी, चंद्रकला मुंडा की मुख्य भूमिका रही. कैंप पर देखा गया कि ज्यादातर सबर परिवार के पास आधार व वोटर कार्ड नहीं रहने के कारण सरकारी सुविधा से वंचित हो रहे हैं. गणमानी सबर, शुरू सबर, चौधर सबर, शुकुरमणि सबर, दशहरा मुंडा, गुरुवारी सबर, शुरुवारी सबर, जूही सबर, सनातन सबर, खड़ा सबर का आवेदन भर गया. कैंप पंचायत सचिव सत्यजीत मुखर्जी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उज्वल मंडल, विश्वनाथ माझी, सहायक शिक्षकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel