26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

east singhbhum news: साईं मंदिर स्थापना दिवस पर निकली पालकी यात्रा

धार्मिक आयोजनों से गूंजा जादूगोड़ा, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

जादूगोड़ा.धर्मडीह स्थित साईं मंदिर के स्थापना दिवस पर मंगलवार को दिनभर भक्ति और श्रद्धा का माहौल रहा. सुबह ककड़ आरती से दिन की शुरुआत हुई. इसके बाद साईं चालीसा पाठ, रुद्राभिषेक और हवन का आयोजन किया गया. मंदिर को फूलों से सजाया गया था.

शाम 6 बजे मंदिर से साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जो बाजार होते हुए जादूगोड़ा के शिव मंदिर तक पहुंची. इस दौरान सार्वजनिक दुर्गा पूजा मोड़ कमेटी के सदस्यों ने साईं भक्तों को ठंडा पानी और शरबत वितरित किया.पालकी यात्रा यूसिल कॉलोनी होते हुए कॉलोनी शिव मंदिर तक पहुंची. पूरे मार्ग में “ॐ साईं राम ” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. घोड़े पर सजी झांकी और आकर्षक रथ में बाबा की प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त झूमते-गाते, भजन-आरती करते हुए यात्रा में शामिल हुए. बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.

गांधी मार्केट मैदान में भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन

यात्रा के बाद मंदिर में भजन-कीर्तन, आरती और भोग का वितरण हुआ. शिव शक्ति संघ मंदिर समिति के सचिव ददन पंडित ने पालकी का स्वागत किया.स्थापना दिवस हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया गया. बुधवार की शाम 7 बजे गांधी मार्केट मैदान में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें जमशेदपुर के प्रसिद्ध साईं भजन गायक आशीष सत्ता एवं उनकी पार्टी प्रस्तुति देंगे. इस दौरान खीर-खिचड़ी का भोग वितरण भी किया जाएगा, जिसकी तैयारी मंदिर समिति द्वारा की जा रही है.

आयोजन में प्रमुख रूप से शामिल रहे

मंदिर के संस्थापक संतोष प्रजापति, अनीता प्रजापति, सुलेखा देवी, सविता भगत, रामकृष्ण भगत, संजय श्रेष्ठ, कुसुमुखी, आर.एन. भुई, सुशील अग्रवाल, गोपाल पात्रो, पूर्णिमा सेनगुप्ता, मीनू भोल आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel