23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर में अभिभावक गोष्ठी आयोजित

बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी में रविवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ.

मुसाबनी.

बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी में रविवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ. गोष्ठी में विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भाग लिया. गोष्ठी का शुभारंभ विद्यालय के सचिव बाबूलाल सिंह व सदस्य हिमांशु पात्र ने किया. बाबूलाल सिंह ने कहा विद्यालय में होने वाली प्रतिदिन की गतिविधियां जैसे सरस्वती वंदना, भोजन मंत्र, शांति पाठ, वंदे मातरम् का अभ्यास व चर्चा घर पर भी होना आवश्यक है. तभी विद्यार्थी संस्कारी बनेंगे.

प्रधानाध्यापिका रूमी सरकार ने कहा कि नियमित रूप से विद्यालय आने से 70 से 80% विभिन्न विषयों के कॉन्सेप्ट विद्यार्थियों को समझ में आ जाता है और उन्हें पढ़ाई में मन लगता है. साथ ही उन्होंने आकांक्षा परीक्षा में कक्षा 10 के रितेश रंजन व समीर टुडू की सफलता की जानकारी अभिभावकों को दी. बैठक में अभिभावक के प्रतिनिधि के रूप में कक्षा 10 के छात्र निर्णय गोस्वामी के पिता पिनाकी नंद देव गोस्वामी का चयन हुआ. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उनके पुत्र का शैक्षणिक स्तर में काफी गिरावट आ गया था. लेकिन विद्यालय में आकर उसमें काफी सुधार हुआ है. बैठक में अभिभावकों ने विद्यालय के वाहन व छात्रावास से संबंधित कुछ सुझाव दिये. सचिव ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि उनके सुझावों पर कार्य किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत शांति पाठ के साथ बैठक खत्म हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel