घाटशिला.
घाटशिला थाना क्षेत्र के कालापाथर मुख्य सड़क पर बुधवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. रामचंद्र सोरेन ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में चाकुलिया निवासी कालीचरण मुंडा (16), जो अपने संबंधी के घर कालापाथर में रह रहा था, को सिर में गंभीर चोट आयी है. कालापाथर निवासी सपन माकी (20) का दाहिना पैर टूट गया है. वहीं मुसाबनी के केला बागान निवासी अभिषेक कुमार (19) और भदुआ गांव निवासी सपन मुर्मू (19) भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने वाले डॉ. रामचंद्र ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए तुरंत एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि चारों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.अस्पताल की लचर व्यवस्था पर
सवाल
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से चारों घायलों को एमजीएम रेफर करने के बाद दो घायलों को जिस एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था, वह घुटिया के पास हाईवे पर खराब हो गई. एंबुलेंस की हेडलाइट खराब हो गयी, जिससे वह वहीं खड़ी हो गयी. दोनों घायल एंबुलेंस के अंदर ही थे, जिनमें ऑक्सीजन सप्लाई चल रही थी. एंबुलेंस चालकों ने इस स्थिति की सूचना अस्पताल को दी, जिसके बाद दूसरे वाहन की व्यवस्था की जा रही थी. रात करीब आठ बजे तक एंबुलेंस घुटिया के पास घायलों को लेकर खड़ी रही, लेकिन दूसरा वाहन नहीं पहुंचा. इस अस्पताल की लचर व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है